New Generation Motherboard (Main Board, System Board, PCB Board, Logic Board) in Hindi
लिंक पर क्लिक करें-
Old Generation Motherboard
Computer के बारे में और जानकारी के लिए हमारे इन Posts को भी देखें-
Computer Cabinet in Hindi
Computer Buying Guide in Hindi
PSU / SMPS Wattage in Hindi
80 Plus Certification in Hindi
SMPS/PSU and Its Type in Hindi
How to Learn Computer easily Tips in Hindi
Computer Buying Guide in Hindi
PSU / SMPS Wattage in Hindi
80 Plus Certification in Hindi
SMPS/PSU and Its Type in Hindi
How to Learn Computer easily Tips in Hindi
आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि नये जमाने के Motherboard में कितने बदलाव किये जा चुके हैं कौन-कौन सी चीजें हटाई जा चुकी है और क्या-क्या नये फिचर एड किये गये हैं-
POWER SOCKET
सीपीयू का वर्क प्रोसेसिंग का होता है जो आपके समस्त इनपुट को प्रोसेस करके आपको आउटपुट देने का कार्य करता है अब चुंकि जमाना तेजी से वर्क करने का है, इसलिए सीपीयू को भी आज के समय के हिसाब से अपडेट किया गया और पहले की तुलना में दमदार, ताकतवर और बेहतर बनाया गया ताकि वो हैवी से हैवी वर्क तुरंत कर पाए और हीट को मिटाने के लिए उसे कन्ट्रोल करने के लिए उस सीपीयू पर हीटसिंक फैन के साथ गया, ताकि सीपीयू अपना काम बिना रूके हुए लगातार करता रहें।
Ram
रैम आपके कम्प्यूटर की बहुत ही इम्पाॅर्टेंट मेमोरी होती है जो आपके समस्त अप्लिकेशन को रन करने में मदद करती है लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि पहले की अपेक्षा अब के अप्लिकेशन बहुत ही ज्यादा हैवी हो चुके हैं इसलिए कम्प्यूटर में इसे रन कराने के लिए हाई फ्रिक्वेंसी के रैम की आवश्कता पड़ती है ताकि हैवी से हैवी एप्लिकेशन आसानी से से रन हो सके, इसके लिए रैम की स्पीड को पहले की तुलना में कई गुना बढ़ाया गया, पहले जहां एसडी रैम, डीडीआर रैम आया करते थे आज डीडीआर-3, डीडीआर-4 रैम आ चुके हैं और अपना बेस्ट दे रहे हैं।
SATA PORT
पिछला पोस्ट यदि आपने देखा होगा तो उसमें मदरबोर्ड का एक पार्ट आईडीई पोर्ट था जो कि एक चौड़े केबल के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ता था। लेकिन नये मदरबोर्ड में उसे रिप्लेस कर दिया गया और एक नये पोर्ट को हमारे समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसका नाम साटा पोर्ट है। साटा पोर्ट एक छोटा सा पोर्ट होता है जो एक पतले केबल के माध्यम से हार्डडिस्क सेे मदरबोर्ड में जुड़़ता है सेम जैसा पाटा केबल करता था। हालांकि इसकी स्पीड उससे तेज है और इस प्रकार हम अपने फाइल और इम्पाॅटेंट डाक्यूमेण्ट्स अपने सेकेण्डरी स्टोरेज यानि हार्ड डिस्क में सेव कर पाते हैं।
CHIPSET
पिछले पोस्ट में आपने नार्थ ब्रिज और साउथ ब्रिज के बारे में पढ़ा होगा कि ये क्या थे और क्या काम करते थे। न्यू जनरेशन मदरबोर्ड में इन दोनों को रिप्लेस कर दिया गया और नया फिचर एड किया गया जिसका नाम चीपसेट रखा गया। चीप सेट को इस प्रकार से डिजाइन किया जो कि नार्थ ब्रिज और साउथ ब्रिज का काम अकेला करें और उनसे बहेतर तरिके से करें।
PCI-EXPRESS
आडियो जैक (AUDIO JACK) -
आडियो पोर्ट्स का यूज हम म्यूजिक साउण्ड सुनने या वाइस रिकार्ड करने इत्यादि के लिए करते हैं और जमाना हाइटेक हो चुका है नये जमाने के मदरबोर्ड में साउण्ड को और बेहतर बनाने के लिए इसे और सुधार कर इसे पहले से काफी अच्छा किया गया ताकि आप एक अच्छे साउण्ड का आनन्द लें सकें।
USB (Universal Serial Bus
DISPLAY CONNECTORS
PS/2 PORT
पीएस/2 की-बोर्ड और माउस आज के समय में पूरी तरह से यूएसबी पर शिफ्ट हो चुके है, लेकिन कुछ मदरबोर्ड में ये आज भी देखने को मिल जाते है लेकिन पहले इनके दो पोर्ट्स अलग-अलग आया करते थे लेकिन आज इसे एक ही पोर्ट में इनबिल्ट कर दिया गया है यानि पोर्ट तो एक ही रहेगा लेकिन आप उसमें दोनों को यूज कर सकते हैं इसलिए इसके लिए आज भी कुछ पीएस-2 की-बोर्ड, माउस बनाये जाते हैं ताकि उन पोर्ट यूज हो सके।
ETHERNET PORT
इथरनेट पोर्ट का यूज इण्टरनेट कनेक्टिविटी के लिए किया जाता है ताकि हम इण्टरनेट एक्सेस कर पायें।
BIOS
बायोस आपके सिस्टम का एक साॅफ्टवेयर होता है जिसमें आपके द्वारा किया दिया गया ढ़ेर सारा सेटअप और configuration होता है जो हमेश ऐसे ही बना रहे इसके लिए इसे एक चीप में स्टोर किया जाता है। बायोस को कोई भी अपने हिसाब से अपने सुविधा अनुसार बदल सकता है बसर्ते जानकारी होनी चाहिए। अब ऐसा जरूरी तो नहीं है कि सभी को जानकारी हो ही। बहुत लोग ऐसी भी होते है जिन्हें कुछ भी पता नहीं होता है। जिन्हें कुछ पता नहीं होता है उनके लिए तो काफी कठिन होता है। इसलिए इसको भी बदला गया इसके थीम को बदला गया। और इसे ग्राफिकल वे में लाया गया ताकि कोई ग्राफिक को देखकर कुछ उसमें कर पायें कौन सा आप्शन किस लिए है इसे वो समय पाये। इसलिए इसे नया नाम दिया गया यूईएफआई बायोस। अब ये पहले की अपेक्षा काफी अच्छा भी है और आसानी से समझने लायक भी है। थोड़ी बहुत जानकारी रखने वाला व्यक्ति भी इसे आसानी से समझ सकता है।
CMOS Battery
कन्क्लूजन/निष्कर्ष
आज के पोस्ट में हमनें न्यू जनरेशन मदरबोर्ड और उसके पार्ट्स के बारे में जाना। न्यू जनरेशन मदरबोर्ड में क्या चीजें नई एड की गई और किन चीजों को रिप्लेस किया गया इत्यादि। बात करें नई टेक्नोलाॅजी तो नई टेक्नोलाॅजी हमेशा ही अच्छी होती है पुराने वाले से। क्योंकि उस पर रिसर्च करके उस कमी को दूर किया जाता है या फिक्स किया जाता है जो कि हमें नये वाले में देखने को मिलता है इसलिए सदैव नई टेक्नोलाॅजी के साथ ही जायें।आशा करता हूँ कि इस पोस्ट से आपको कुछ हेल्पफुल जानकारी जरूर मिली होगी। यदि फिर भी इस पोस्ट/टाॅपिक के प्रति कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेण्ट बाॅक्स में जरूर कमेण्ट करें। और यदि पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे लाईक और दुसरों के साथ शेयर भी करें।
इसी के साथ मैं शमीम अहमद आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ-नमस्कार
This post in all about New Generation Motherboard
ReplyDeletePost a Comment
Please do not enter any type of spam or link in the comment box