can we use pen drive as ram in hindi

Pen Drive को अपने Computer की Ram बनायें और Computer की Performance को बढ़ायें।

Use a Pen Drive as Ram in Your Computer.

Memory Card को अपने Computer की Ram बनायें और अपने Computer Speed को Boost करें। 

Use Memory Card as Ram and Boost Your Computer Speed.

Memory Card या Pen Drive को Ram में Convert करें। 

Convert Pen Drive or Memory Card to Ram.

इस प्रकार की बातें आपने कहीं न कहीं जरूर सुनी होंगी। Online-Offline, दोस्तों से या कहीं और से। तो इसको लेकर आपके दिमाग में प्रश्न उठता होगा कि-

क्या वाकई ऐसा कुछ हो सकता है? 
क्या वाकई में Pen Drive या Memory Card को Ram की तरह यूज किया जा सकता है?

तो क्या हो सकता है और क्या नहीं। इन तमाम सवालों के जवाब आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-

सबसे पहले जानते हैं कि क्या Pen Drive को Ram की तरह यूज किया जा सकता है?

Can you use a Pen Drive as Ram?


can we use a pen drive as ram in hindi

ध्यान दें - यहां पर आपको Pen Drive को Ram बनाना नहीं सिखाया जाएगा। यदि आप सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप Internet पर Search करिये। वहां पर आपको ढ़ेर सारी Articles, ढ़ेर सारे Videos मिल जायेंगे जहां से आप सीख सकते हैं।

लेकिन इस काम को करने से पहले यदि आप हमारा ये पोस्ट अच्छे समझ लेते हैं तो आप ये खुद तय कर पायेंगे कि आपको ऐसा करना चाहिए या नहीं। इसलिए इस पोस्ट को अन्त तक जरूर देखें।

अब ऊपर के सवाल का जवाब जानते हैं कि Pen Drive को Ram की तरह यूज किया जा सकता है या नहीं। तो इसका जवाब है कि हां, Technically आप एक Pen Drive या Memory Card को Ram की तरह यूज कर सकते हैं।

लेकिन... यहां पर इतना ही जान लेने भर से ही काम नहीं चल जाता है। कहानी यहीं खत्म नहीं हो जाती है। आपको इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए जैसे-ऐसा किस Condition में करना चाहिए। कितने समय के लिए करना चाहिए। इसका हमें कितना फायदा होगा और कितना नुकसान।

इन सारी बातों को जानना बहुत ही जरूरी है। तो चलिए आगे चलते हैं-

हमें ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ती है? क्यों हमें Pen Drive या Memory Card को Ram बनाना पड़ता है?


ऐसा काम हम तब करते हैं जब हमें सिस्टम में Ram की कमी महसूस होती है। जब हमारा सिस्टम Ram की वजह से Slow Work करने लगता है। तब हम उस कमी को दूर करने के लिए परेशान हो जाते है और इस परेशानी से अपने दोस्तों को या जो व्यक्ति इससे रिलेटेड है उसको इन बातों से अवगत कराते हैं और उनकी राय लेते हैं Online भी Search करते हैं।

और यहीं कहीं से आपको इस बात का पता चल जाता है कि Pen Drive या Memory Card का यूज करके भी Ram की कमी को दूर कर सकते हैं। बस इतना जानने के बाद ही तुरन्त हम ऐसे सस्ते और जुगाड़ू काम में लग जाते हैं। क्योंकि यहां पर हमारा काम कम खर्चे में होने वाला होता है। और आज के समय में सभी चाहते हैं कि उनका काम कम खर्चें में निकल जायें। लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है इस पर हम विचार नहीं करते हैं।

क्या Pen Drive Ram की तरह Work कर सकता है?


can we use a pen drive as ram in hindi

एक Pen Drive कभी भी एक Physical Ram की तरह Work नहीं कर सकता है। क्योंकि जब हम एक Pen Drive या Memory Card किसी सिस्टम में Ram की तरह यूज करने के लिए लगाते हैं तो वो वहां पर As a Virtual Ram Allocate होता है। न कि Physical Ram। और आपका सिस्टम भी उसे As a Virtual Ram ही यूज करता है।

क्योंकि एक Computer किसी भी दूसरे Storage Device को कभी भी Physical Ram की तरह नहीं यूज कर सकता है। अब वो चाहे Hard Disk हो, SSD हो, Pen Drive हो, Memory Card हो या कुछ और।

Processor के बाद आपके सिस्टम में सबसे Fastest Memory Ram ही होती है। तभी तो ये Processor से Direct Connect होती है। और जिस Speed से एक Ram Data को Read-Write कर सकता है वो कोई दूसरा Storage Device कभी कर ही नहीं सकता है। तो Ram का Comparison किसी दूसरे Storage Device से करना बेईमानी है।

यदि आप Ram के बारे में नहीं जानते हैं या Detail में जानना चाहते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर देखें -

What is Random Access Memory Ram in Hindi?


Virtual Ram Physical Ram के साथ किस प्रकार काम करता है?

जब आप एक Pen Drive या Memory Card को सिस्टम में As a Virtual Ram Allocate कर देते हैं तो आपका सिस्टम भी उसे यूज करना शुरू कर देता है लेकिन First Priority Physical Ram ही होती है। लेकिन जब Physical Ram भर जाता है तब आपका System उस Virtual Ram यूज करता है।

जैसे-आपने कोई Program Open किया या कोई File Open की। मान लेते हैं कि आपने Photoshop की कोई File Open की है जो कि थोड़ी बड़ी और हैवी फाईल है। तो इस Case में आपका सिस्टम उस File को सबसे पहले Physical Ram में लोड करेगा बाद में Virtual Ram में। 

यदि आप नहीं जानते है कि आपके सिस्टम का Memory Controller Ram को किस प्रकार यूज करता है तो हमारा Ram Channel वाला पोस्ट जरूर देखें ताकि चीजें और भी क्लीयर हो सके।

क्या Virtual Ram यूज करने से Computer की Speed बढ़ जाती है?


can we use a pen drive as ram in hindi

ये प्रश्न इस पोस्ट का सबसे Important प्रश्न है। देखिए जैसा कि आपको बताया जा चुका है कि कोई भी Storage Device Ram की बराबरी नहीं कर सकता है। क्योंकि हर एक Device को एक Special Purpose के लिए Design किया गया होता है। वैसे ही Pen Drive को भी अलग Purpose के लिए बनाया गया है और उसी प्रकार Ram को अलग Purpose के लिए। तो यहां पर इसका सीधा सा जवाब है कि नहीं ऐसा करने से कोई Speed नहीं बढ़ती है। क्यों और कैसे इस चीज को आगे जानेंगे-

पहले Ram और Pen Drive के बीच का अन्तर समझते हैं। 


Ram Price Vs Pen Drive Price
आज मार्केट में एक 8 GB के Pen Drive की Price 300-400 Rs तक है। वहीं एक 8 GB Ram Stick की कीमत 3500-4000 Rs. तक है।

Ram Speed Vs Pen Drive Speed

एक 2.0 Version के Pen Drive की Read-Write Speed 10-20 MBps तक ही होती है। लेकिन यदि Pen Drive यदि Version 3.0 हुआ तो उसकी Speed भी अधिकतम 100-200 MBps ही होती है।

लेकिन एक Ram की Speed Pen Drive की तुलना में बहुत ज्यादा होती है। जैसे एक DDR-3 1600 की Ram है तो उसकी Speed कम से कम 12-13 GB तक की होगी। और जैसे-जैसे ये बढ़ता चला जायेगा वैसे-वैसे Speed भी बढ़ती जायेगी। तो सोचिए कहां 10-200 MBps और कहां 12-13 GBps

ये तो वही वाली बात हो गई कि आप एक नार्मल कार और एक फरारी कार में रेस लगवाने की बात कर रहे हैं। जो कि पासिबल ही नहीं है। कहां फरारी और कहां एक नार्मल कार।

अब जानते हैं कि Pen Drive या Memory Card को लगाने से सिस्टम की Speed नहीं बढ़ती है या नहीं।

जब आपका Processor किसी Data को Physical Ram से Read-Write करता है तो वहां पर चीजें फटाफट हो जाती हैं क्योंकि वो Physical Ram उसी काम के लिए ही बनाया गया होता है।

लेकिन जब आपका Processor उस Virtual Ram में कोई Data Read-Write करता है तो वहां पर कोई भी काम फटाफट नहीं हो पाता है। जिसका सबसे बड़ा कारण Speed होता है। और दोनों के Speed में कितना फर्क होता है ये आपको ऊपर बताया जा चुका है। तो ऐसे में वो Virtual Ram न तो Data तेजी से ले पाता है और न ही दे पाता है। तो ऐसे में आपका सिस्टम बहुत ही Slow Speed से Work करने लगता है। और इस वजह से आपका पूरा सिस्टम डिस्टर्ब हो जाता है।

Virtual Ram के फायदे व नुकसान-


can we use a pen drive as ram in hindi

आप किसी भी Pen Drive या Memory Card को थोड़े समय के लिए Virtually यूज कर सकते हैं। लेकिन बहुत जरूरी होने पर। आप हमेशा के लिए या लम्बे समय के लिए किसी Pen Drive को Virtually यूज नहीं कर सकते हैं क्योंकि ऐसा करने से पहले तो आपका सिस्टम Slow हो जायेगा।

दूसरा यदि आप उसे लगातार यूज करते हैं तो वो Pen Drive या Memory Card जल्दी ही खराब हो जाएगा। क्योंकि वो Processor के हिसाब से वर्क कर नहीं पायेगा। लेकिन Processor उसे हर हाल में यूज करेगा। क्यों, क्योंकि आपने उस Pen Drive को वहां पर As a Ram allocate किया है। इसलिए Processor तो उसे यूज करेगा ही। अब चाहे वो धीमा वर्क करें या तेज। तो वहां पर उसे बार-बार लगातार यूज किया जायेगा। उसमें से लगातार Data Read-Write किया जायेगा। और इस वजह से उस पर हर समय Overload रहेगा। तो ऐसा बार-बार लगातार होने के कारण वो Pen Drive Crash हो जाएगा।

Don't Misguide Upgrade Ram


यदि आपका सिस्टम Slow Work करता है, Hang होता है, या कोई भी File या Document देर से Open होता है, तो सबसे पहले इसका Valid Reason पता करीये। इस बात को  सुनिश्चित करीये कि ये जो Problems आ रही हैं वो वाकई में Ram की वजह से ही आ रही हैं।

क्योंकि ऐसे Problems की और भी दुसरी वजहें हो सकती हैं। आप सीधे तौर पर ये नहीं कह सकते हैं कि सारा Problems Ram से ही है।

लेकिन यदि आप Sure है कि हां, ये सारी दिक्कतें Ram वजह से ही है, तो सिम्पली आप अपना Ram Upgrade करिये। इधर-उधर की बातों में मत आईये, सस्ते और जुगाडू चीजों के चक्कर में मत पड़िये। क्योंकि इसमें नुकसान आप ही का होगा।

जरा सोचिए-

यदि आपके Ram की बराबरी एक Pen Drive या Memory Card कर लेता तो क्यों Ram बनाने वाली कम्पनियां इतनी महंगी-महंगी Ram बनाती वो Ram बनाना छोड़कर Pen Drive और Memory Card ही न बनाने लगती।

या

Pen Drive, Memory Card बनाने वाली Companies क्यों नहीं कहती है कि हां, मेरा Pen Drive या मेरा Memory Card की तरह वर्क करता है। क्योंकि ऐसा कुछ है ही नहीं।

इसलिए आप Ram को Upgrade करिये। यदि सिस्टम में 2 GB का Ram लगा है तो आप Ditto 1 और Ram लाकर लगाइये। उसी प्रकार यदि 4 GB का लगा है तो Ditto 1 और 4 GB का लगाईये। और Ram सम्बन्धी सभी दिक्कतों से छूटकारा पाइये।

यदि आपको नहीं पता है कि Ram को Purchase करने से पहले हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, किस प्रकार से Ram Match कराना चाहिए। तो आप हमारा Ram Kit वाला पोस्ट जरूर देखें। ताकि आप सही Ram का चुनाव कर पायें।

Conclusion

आज के समय में आपको Online ऐसे बहुत से लोग मिल जायेंगे जो आपको एक से बढ़कर एक बातें बतायेंगे कि ये कर लो आप System Fast हो जाएगा वो कर लो तो आपको सिस्टम कभी खराब ही नहीं होगा। ऐसे कर लो, वैसे कर लो और पता नहीं क्या-क्या। और इस तरीके से बताते है कि लोग उनकी बातों में आकर वैसा करने भी लगते हैं और कितने इन चक्करों में पड़ कर अपना नुकसान भी कर लेते हैं।

लेकिन Online ही आपको ऐसे बहुत से Genuine लोग भी मिल जायेंगे जो आपको Genuine चीजें बतायेंगे। आपको ऐसे कामों को करने से मना करेंगे जिसमें आपका नुकसान हो। लेकिन लोग ऐसे लोगों की बातों को सुनना पसंद नहीं करते हैं। उन्हें नजरअंदाज करते हैं और जब नुकसान हो जाता है तो सोचते हैं कि हां, यार वो बंदा ठीक ही कह रहा था। यदि मैंने उसकी बात मानी होती तो इस नुकसान से मैं बच जाता।

आप खुद सोचिए कि यदि Ram का काम Pen Drive से ही हो जाता तो लोग क्यों Ram खरीदते।

I Again repeat कि Ram की तरह कोई दूसरा Storage Device Work  नहीं कर सकता है। इसलिए दुसरे की बातों में न आयें और कोई Trick न अजमायें। चीजों को अच्छे से समझें। फिर निर्णय लें कि आपको क्या करना है।

उम्मीद है कि जो भी समझाया गया वो आपको अच्छे से समझ आ गया होगा और सारे Confusion दूर हो गये होंगे। लेकिन फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेण्ट करें।

यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि और लोगों का भी Confusion दूर हो सकें।

इसी के साथ मैं शमीम अहमद अपनी बात खत्म करता हूँ। इस पोस्ट पर अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद 

Post a Comment

Please do not enter any type of spam or link in the comment box

Previous Post Next Post