what is vga cable in hindi


What is VGA Cable and how it works?
What is the use of VGA Cable in a Computer? 

VGA Cable क्या होता है और कैसे काम करता है और Computer में इसका क्या रोल होता है?

यदि आप एक Computer User हैं तो आपने VGA Cable का नाम जरूर सुना होगा और न ही सुना होगा बल्कि यूज भी किया होगा। और कुछ न कुछ इसके बारे में जानते भी होंगे। 

और यदि नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस पोस्ट हम VGA के बारे में सब कुछ बारी-बारी से जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-

सबसे पहले जानते हैं कि 

What is the full form of VGA? VGA का Full Form क्या होता है?

VGA का full form Video Graphics Array होता है। और हिन्दी में इसे उच्च तकनीकि कम्प्यूटर निगम, वीडियों ग्राफिक सरणी कहा जाता है। हो सकता है कि आपने VGA के हिन्दी अनुवाद को पहली बार सुना हो।
और यदि आपने किसी से पूछ लिया कि VGA को हिन्दी में क्या कहते है, तो गारण्टी है कि वो नहीं बता पायेगा और यदि आपने VGA के इन हिन्दी नामों को किसी के सामने लिया तो उसे कुछ समझ नहीं आयेगा। 

और यही नहीं बहुत लोग तो ऐसे भी हैं जो Video Graphics Array को भी नहीं समझ पाते हैं। ये सब इसलिए होता है, क्योंकि VGA सबसे ज्यादा Popular VGA नाम से ही है।

VGA को D-SUB के नाम से भी जाना जाता है।

What is VGA and How it works? VGA क्या है और कैसे काम करता है?

VGA एक Interface होता है जो VGA Cable के माध्यम से Motherboard से Monitor को Connect करने का काम करता है। ताकि हम Display पर Output देख पायें।

VGA Cable को Analog Signals Carry करने के लिए Design किया गया है। तो जब आपका CPU या Graphic Card किसी Image या Video को Monitor की तरफ Send करता है तो वो Signals रूप में VGA Cable से होते हुए Monitor तक पहुंचता है और हमें Output देखने को मिलता है।

What is Random Access Memory Ram in Hindi?


History of VGA

what is vga cable in hindi


VGA को सन 1987 में IBM द्वारा बनाया गया था। ये Interface उस समय के Computers को ध्यान में रखकर बनाया गया था। जो कि उस समय के लिए एक Best Option था।

उस समय के VGA Cable 640x480 Pixel के Resolution को Support करते थे इसका  Refresh Rate 60 hz था।

VGA Cable में आपको 15 Pins देखने को मिलते हैं जिसमें पहला और तीसरा Row तो एक सीध में यानि बराबर होता है लेकिन बीच वाला थोड़ा सा साईड होता है।

एक मानक के अनुसार जब Monitor पर एक 640x480 Resolution वाली कोई Image या Video Show होती है तो वहां पर 16 Color Show होता है। लेकिन जब Image इससे भी कम का होता है जैसे 320x200 तो वहां पर 256 Color Show होता है।

क्या आपको पता है कि VGA से पहले CGA, EGA Cable व Port आया करते थे जो कि VGA के मुकाबले उतने अच्छे नहीं थे।

VGA Port 

VGA Port आपको Computer, Laptop, Monitor, HDTV, Video Card, Projector इत्यादि में आसानी से देखने को मिल जायेंगे।

What is SVGA (Super VGA) ? SVGA क्या होता है?

what is vga cable in hindi
VGA Cable को IBM ने बनाया था जो कि केवल 640x480 Resolution को Support करता था। लेकिन बाद में एक और Cable को अलग-अलग Companies द्वारा Design किया गया जिसको SVGA यानि Super VGA के नाम से जाना गया। इसको बनाने का Main Purpose High Resolution को Support कराना था।

आज Computer Technology काफी आगे जा चुकी है और इसीलिए आज की Image, Videos इत्यादि की Resolution काफी ज्यादा होती है।

आप देखते होंगे कि आज किसी Computer में SVGA Cable लगा है तो वो बड़े ही आसानी से Full HD तक के Image या Video को चला पाने में सक्षम होता है। क्योंकि SVGA Cable का Resolution 2048x1536 तक का होता है यानि Full HD से भी ज्यादे का सपोर्ट होता है। और Full HD का Resolution 1920x1080 ही होता है।

आज मार्केट में जो Cable VGA के नाम पर मिलता है वो Technically SVGA Cable ही होता है। लेकिन उसे SVGA के बजाय VGA के नाम से ही जाना जाता है क्योंकि VGA Word हर आदमी के दिमाग में रजिस्टर्ड हो चुका है। जो बोलने भी आसान लगता है।

Single Channel, Dual Channel, Triple Channel, Quad Channel Ram in Hindi


VGA Cable Quality

मार्केट में VGA Cable कई Quality और Brand में उपलब्ध है। जिसमें आपको सस्ते से लेकर महंगे तक का Cable मिल जायेगा। महंगे वाले Cable केबल में बढिया Material का यूज किया जाता है इसलिए उसका रेट अधिक होता है। और सस्ते वाले में उतने अच्छे Material का यूज नहीं किया जाता है। इसलिए वो सस्ता मिलता है। VGA Cable आपको 1 Meter से लेकर 15-20 Meter तक के साईज में मिल जायेगा।

what is vga cable in hindi

मार्केट में VGA Cable दो प्रकार के आते हैं क्योंकि Port भी दो प्रकार के आते हैं।
पहला-VGA Port पर Holes होते हैं तो उसके लिए Cable में Pins दिये जाते हैं।
दूसरा-Port पर Pins दिये जाते हैं तो उसके लिए Cable में Holes दिये जाते हैं।
तो परचेज करते समय इस बात का विशेष ध्यान दें।

VGA Advantage & Disadvantage

VGA Advantage

VGA को आये हुए वर्षों का समय गुजर चुका है लेकिन ये आज भी चलन में है।

VGA Port आपको आसानी से देखने को मिल जाता है।

यदि आप एक Computer या Monitor Purchase करते हैं तो ये Cable आपको Free में दिया जाता है।

VGA Cable Consumers की सहुलियत के लिए दिया जाता है। ताकि जरूरत पड़ने पर वो उसे यूज कर सकें।

जैसे-किसी यूजर ने एक System Purchase किया तो उसके Motherboard पर कोई नया Display Interface है मान लेते हैं कि HDMI है लेकिन उसके Monitor पर नहीं है लेकिन VGA दोनों ही जगह Available है तो इस केस में वो Consumer VGA Cable को Connect कर अपना काम कर सकता है।

VGA Cable मार्केट में बाकी Display Interface की अपेक्षा चीप प्राइज में मिल जाता है।

VGA आपको कई Quality और Brand का मिलता है जो सही लगे आप उसे ले सकते हैं।


what is vga cable in hindi

VGA Disadvantage

VGA एक बहुत ही पुराना स्टैटर्ड हो चुका है। जिसे आये वर्षों हो चुके है।

VGA Cable Analog Signals को ही Carry कर सकता है।

Analog होने के कारण Quality में बहुत ही फर्क देखने को मिलता है आपका CPU या Graphics Card जो Signals इस एण्ड से भेजता है  दूसरे एण्ड पर उस Signal की Quality काफी Poor हो जाती है। 

VGA Cable RGB Color को ही Support करता है।

VGA Cable जैसे-जैसे पुराना होता जाता है उसकी Quality भी Poor होती जाती है।
जैसे-एक नया VGA Cable जो Quality आज देगा वो 1 साल बाद कभी भी नहीं देगा।

मार्केट में आज बहुत प्रकार के Cable उपलब्ध है सस्ता वाला भी और अच्छा वाला भी। तो यदि आप उसमें से सस्ता वाला Cable Purchase करके लाते हैं तो एक तो वो Starting से ही Quality अच्छी नहीं देगा और ऊपर से अच्छे Cable की अपेक्षा जल्दी खराब हो जायेगा।

What is Ram Kit in Hindi?


क्योंकि समय के साथ-साथ Cable Hard हो जाता है तो ऐसे में उस Cable को बीच से ब्रेक होने का खतरा बढ़ जाता है। और यदि ऐसा होता है तो Quality और भी बेकार हो जाती है।

VGA Cable मार्केट में 1-10 Meter या उससे भी ज्यादा का साईज का उपलब्ध है तो यदि कोई 5-10 Meter या उससे भी ज्यादा लम्बा वाला Cable लेता है तो Range बढ़ने के कारण Quality काफी Decrease हो जाती है क्योंकि आप इसमें Quality को बढ़ाने के लिए कोई Repeater या Amplifier नहीं लगा सकते हैं।

Conclusion 


जैसा कि आपको बताया गया कि VGA एक बहुत ही पुरानी तकनीक हो चुकी है। आज मार्केट में बहुत सारे नये-नये Display Interface आ चुके हैं जैसे-DVI, HDMI, Display Port इत्यादि। जो कि VGA से काफी बेहतर है। 

हां, ये बात अलग है कि VGA आज भी यूज हो रहा है लेकिन क्यों हो रहा है क्योंकि लोगों को नये Interface के बारे में पता नहीं है। लोगों को नये Interface के Advantage के बारे में नहीं पता है। लेकिन धीरे-धीरे लोग यूज करना शुरू कर रहे हैं।

जिसके पास कोई Option नहीं है सिवाय VGA के तो उसकी तो मजबूरी हुई। लेकिन जो लोग नया Computer Purchase या Built करने वाले हैं उन्हें तो इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि आप जब भी एक नया Computer Built करें तो हमेशा नई चीजों को Consider करें और पुरानी चीजों को अवाइड करें।

क्योंकि आज के समय में VGA जैसे Interface को चूज करना... कोई मतलब नहीं है। क्योंकि आप कितना भी महंगा Computer Built करवा लें, कितना भी अच्छा Graphic Card लगवा लें, कितना भी अच्छा Monitor ले लें। लेकिन यदि आपको यूज VGA ही करना है तो इन सबका कोई मतलब नहीं है।

वैसे मौजूदा समय में HDMI और Display Port काफी चलन में है। तो आप इन्हीं में से किसी को Consider करें।

What is Ram Generation?

ध्यान दें-

जब भी आप एक सिस्टम बिल्ट करें तो इन बातों पर विशेष ध्यान दें (खास कर नये यूजर)
जब एक नया System Built करें तो इस बात का ध्यान दें कि जो Display Interface Motherboard पर है वो Monitor पर है या नहीं। या जो Port Monitor में है वो Motherboard पर है या नहीं।

क्योंकि यहीं पर लोग मिस्टेक कर देते हैं। जैसे-सिस्टम तो परचेज कर लायें लेकिन जब उसे Display से Connect करने की बारी आई तो पता चला की ये Port तो Monitor में है ही नहीं या Motherboard पर है ही नहीं। 

तो ऐसे मे आपको VGAका ही यूज करना पड़ेगा। और इसीलिए ही हर Motherboard और Monitor पर एक VGA Port दिया जाता है। ताकि ऐसे Situation आने पर आप VGA का यूज कर पाये।

हालांकि मार्केट में बहुत सारे Adopter भी आते हैं जो VGA to DVI / HDMI Convert करने का काम करते हैं। कभी-कभी कुछ Adopter काम नहीं भी करते हैं। लेकिन मान लेते हैं कि काम कर भी जाय तो भी वो As a VGAही वर्क करेगा। 

इसलिए सिस्टम बिल्ट करने से पहले इन चीजों का विशेष ध्यान दें ताकि बाद में पछताने वाली नौबत न आये।

उम्मीद है कि VGA सम्बन्धित जो भी चीजें यहां पर बतायी व समझाई गई आपको अच्छे से समझ आया होगा  और आपके सारे Doubts भी Clear हो गये होंगे।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे और लोगों को Share करें ताकि और भी लोग अपने इन Doubts को क्लीयर कर सकें। और मिस्टेक्स करने से बचें।

नोट-हमारा अगला पोस्ट DVI के बारे में होगा। इसलिए हमारा अगला पोस्ट भी जरूर देखें।

मिलता हूँ अगले पोस्ट में  तब तक के लिए-Good Bye

Post a Comment

Please do not enter any type of spam or link in the comment box

Previous Post Next Post