दोस्तों, पिछले कई पोस्ट से हम SATA SSDs के Review के बारे में जानते चले आ रहे हैं और आगे भी जानते रहेंगे।
लेकिन, आज हम जिस SSD के बारे में जानने वाले हैं वो SSD SATA SSD से भी कई गुना Fast और High Performing है। यानि Performance के मामले में ये SATA SSD को कहीं पीछे छोड़ देता है।
तो चलिए बिना देर किये हुए फटाफट से शुरू करते हैं -
दोस्तों, आज हम जिस SSD के बारे जानने वाले हैं वो है WD की तरफ से
WD Blue SN570 NVMe SSD
दोस्तों, WD Blue SN570 एक M.2 NVMe SSD है।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये M.2 क्या है? और ये NVMe क्या है?
तो चलिए सबसे पहले इसके बारे में जान लेते हैं
तो देखिये ये जो M.2 है वो SSD का Form Factor है जो आपको ये बताता है कि उस Particular SSD की Physical Size क्या है यानि वो कितना लम्बा, कितना चौड़ा है।
और वहीं NVMe आपको ये बताता है कि उस SSD का Connection Type क्या है यानि वो कितना Fast है।
जैसे - SATA SSD में था - SATA 2.5
तो यहाँ पर SATA Connection Type को दर्शाता था और 2.5 इसके Form Factor को। बस ठीक वैसे ही यहाँ पर भी है।
वैसे M.2 के बारे में हमारे पास एक Details Post पहले से ही है ज्यादा जानकारी के लिए आप उसे देख सकते हैं -
चलिए हम अपने टॉपिक पर चलते हैं-
वैसे तो Market में बहुत सारे M.2 SSDs उपलब्ध हैं अलग-अलग Companies के, अलग-अलग Size के
लेकिन...आज हम WD Blue SN570 NVMe SSD का Review करेंगे
तो चलिए शुरू करते हैं-
इससे पहले हम कुछ SATA SSDs के Review बारे के में जान चुके हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप उनको भी देख सकते हैं -
तो चलिए सबसे पहले हम WD Blue SN570 NVMe SSD के Full Specification के बारे में जान लेते हैं-
Brand - Western Digital (WD)
WD एक बड़ी कम्पनी है जो काफी सालों से Storage Device बनाने का काम करती चली आ रही है। इसके बारे में बहुत ज्यादा आपको बताने की जरुरत नहीं है आप इससे अच्छे से परिचित होंगे।
Series
WD Blue 'SN570'
Colour
Blue
Model Number
इस SSD में 4 Models आते हैं
1. WDS250G3B0C
2. WDS500G3B0C
3. WDS100T3B0C
4. WDS200T3B0C
Manufacturer
Western Digital Technologies Inc.
Model Year
Built Quality
Built Quality की बात करें तो ये SSD एक छोटे से PCB पर डिज़ाइन किया गया है जो की देखने में काफी छोड़ा है As Compare to SATA SSD लेकिन Speed wise बहुत फ़ास्ट है ये आपके Motherboard के M.2 Port पर बहुत ही आसानी से सेट हो जाता है ।
Capacity
ये SSD 250GB, 500GB, 1TB, 2TB के साइज में उपलब्ध है।
Sequential Read Speed
इस SSD की Read Speed 3500MB/s* की है। (1TB Capacity)
Sequential Write Speed
इस SSD की Write Speed 3000MB/s* की है। (1TB Capacity)
(* स्टार लगाने का ये मतलब है कि ये Speed आपको 1 TB वाले में SSD में देखने को मिलेगी)
Form Factor
2280 (22mm x 80mm)
Interface
M.2 PCIe Gen3 x4
Protocol
ये SSD NVMe Protocol पर Work करता है।
Compatible Devices
ये SSD Laptop और Desktop दोनों के साथ Compatible है ।
Flash Memory Type
इस SSD में 112-Layer Nand TLC Flash Chip का यूज किया गया है जो कि SanDisk द्वारा निर्मित है।
Operating Temperature
यह SSD 0°C लेकर 70°C तक के Temperature में आसानी के साथ कर सकती है।
Input Voltage
इस SSD को Minimum 3.5W और Maximum 4.5W पर Operate किया जा सकता है।
SSD Weight
इस SSD का Weight 6.5gm के लगभग है।
SSD Life Span
इस SSD की लाईफ कम्पनी वालों के अनुसार 1.5 Million Hours है।
Endurance (TBW)
Warranty
इस SSD में आपको 5 Years की Warranty Company की तरफ से दी जाती है।
Price
Pricing Totally Depend on Size। जैसा Size होगा वैसा Price।
SSD Buying Guide
WD Blue SN570 M.2 NVMe SSD का Use Normal से लेकर Enthusiast Category तक के User कर सकते हैं Specially Content Creator। क्योकि इसकी Speed इतनी लाजवाब है कि Content Creator को मज़ा आ जायेगा।
तो Content Creators को बहुत ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है वो बेझिझक वें इस SSD को अपने Use में ले सकते हैं इसकी Super Speed आपको कभी नाराज़ नहीं करेगी।
नोट - बेशक ये SSD बहुत ही अच्छी है बहुत ही Super Fast लेकिन... क्या हर यूजर इसे Use में ले सकता है? यदि मैं कहूँ नहीं तो...
अरे, ये क्या अभी तो ये बोल रहा था कि हर यूजर इस SSD को यूज़ में ले सकता है और अब ऐसा कहने लगा। क्यों भई अब क्या हो गया? क्यों हर यूजर इसे यूज़ में नहीं ले सकता?
तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं-
दरअसल ये SSD एक Special Type का SSD होता है जिसे आप पुराने तरीके से यूज़ नहीं कर सकते हैं जैसे कि आप Hard Disk और SATA SSD के साथ करते थे की Hard Drive को हटाया और वहाँ पर SSD को लगाया और उसी केबल से उसे कनेक्ट कर दिया और आपका काम शुरू। लेकिन, यहाँ पर आप ऐसा नहीं है।
क्योंकि इस SSD को चलाने के लिए Company ने एक Special Type का Port बनाया जिसे M.2 Port कहा जाता है जो आपके Motherboard पर Physically Mounted होता है जिसमें इस SSD को Insert किया जाता है। तो कहने का सीधा सा मतलब ये है कि यदि ये Port आपके Motherboard पर नहीं है तो आप इस SSD को यूज़ नहीं कर पाएंगे।
नोट -
एक और बात का विशेष ध्यान दें कि यदि आपके Motherboard पर ये Port हो भी तो आप सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि वो Port M.2 का है या mSATA का है क्योकि दोनों देखने में काफी Similar लगते हैं हालाँकि होते नहीं हैं।
तो कही ऐसा न हो कि आप mSATA Port को M.2 Port समझकर SSD Buy कर लें और बाद में पता चले की अरे ये तो mSATA का Port था।
अच्छा mSATA का Port है तो बात ही ख़तम हो जाती है लेकिन यदि M.2 का Port है तो उसके Specification को ध्यान से पढ़िए क्योंकि हो सकता है कि वो M.2 का SATA Version हो यानि नाम M.2 का और काम SATA SSD।
दरअसल, M.2 SSD भी 2 प्रकार के आते हैं जो First Generation का होता है उसमे 2 नॉच होते हैं और उसके बाद के सभी Generation में Single नॉच होते हैं इसलिए अपने Motherboard के Full Specification को ध्यानपूर्वक पढ़िए क्योंकि नुकसान से देर भली।
चलिए इस SSD के कुछ और जरुरी बातों को जान लेते हैं जो कि बहुत Important है-
Capacity
जैसा कि आपको बताया गया कि इस SSD में आपको 4 Sizes देखने को मिलती हैं - 250GB, 500GB, 1TB & 2TB तो Size Wise आपको इस चारों में कई उतार - चढ़ाओ देखने को मिलता है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण Speed है Speed wise आपको में इस SSD में काफी Difference देखने को मिला है जैसा कि Company के Official Site पर Mention है।
250GB Capacity Read Speed - 3300MB/s - Write Speed - 1200MB/s
500GB Capacity Read Speed - 3500MB/s - Write Speed - 2300MB/s
1TB Capacity Read Speed - 3500MB/s - Write Speed - 3000MB/s
2TB Capacity Read Speed - 3500MB/s - Write Speed - 3500MB/s
चलिए इस SSD के कुछ Pros और Cons के बारे में जान लेते हैं।
Pros
बात करें WD Blue SN570 M.2 NVMe SSD की तो ये SSD Content Creators के लिए Best है लेकिन इसे यूज़ हर Category के यूजर यूज कर सकते है।
इस SSD पर आप Gaming, Image Editing, Audio-Video Editing इत्यादि कर सकते हैं।
इस SSD की Read/ Write Speed बहुत ही Fast है। Specially 1& 2 TB वाले Variants में
ये SSD SATA SSD से 5 Time Faster है।
इस SSD को लगाने के बाद No Doubt आपके सभी Programs, Files, Documents Instantly Open होने लगेंगे।
HDD को इस SSD से Compare करना मेरे हिसाब से इस SSD के साथ नाइंसाफी होगी क्योंकि HDD तो कही दूर दूर तक है ही नहीं।
इस SSD में Heat Sink का यूज़ नहीं किया गया है जिस कारण से ये अपने पोर्ट पर बहुत ही आसानी के साथ फिट बैठ जाता है।
Price to Performance की बात की जाये तो ये SSD Value for Money है।
WD अपने SSD के Health को Monitor करने के लिए अपना खुद का Western Digital SSD Dashboard Develop किया है जहां पर आप अपने SSD के Health, Temperature, Available Space इत्यादि को Monitor कर सकते हैं।
Cons
निष्कर्ष-
यदि आप एक Content Creator हैं या आपका Work बहुत ही High Performing वाला है तो आप इस SSD को Buy कर सकते हैं ये SSD आपके Laptop में Desktop में मस्त Performance देगा बसर्ते आपके Laptop और Desktop में इसको लगाने के लिए Port हो।
और अगर पैसे का Issue न हो तो आप 1TB वाले Variants के साथ जाइये इसमें आपको Read और Write Speed गजब की मिलती है ।
अब आपको Decide करना है कि इस SSD के जाना है या नहीं । यदि है तो Well & Good और यदि नहीं है तो आप दूसरे SSD को Consider कर सकते हैं।
नोट - इस SSD के Specification में बिना किसी Notice के कभी भी, कोई भी Changes किये जा सकते हैं जैसा कि इस Company के Official Website पर Mention है।
Post a Comment
Please do not enter any type of spam or link in the comment box