क्या आप भी अपने Laptop / Computer के Performance को बढ़ाना चाहते हैं ?
क्या आप भी अपने Computer /Laptop के HDD को Replace करना चाहते हैं ?
और उसे Replace कर एक अच्छा SSD लगाना चाहते हैं
लेकिन...
कौन-सी SSD लें?
किस Company की SSD लें ?
कितने Capacity की लें?
ये सब समझ नहीं पा रहे हैं
तो अब आपको और ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको एक ऐसे SSD के बारे में बताने वाला हूँ जो आपके सिस्टम के लिए एक Best SSD है।
लेकिन..... उसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना पड़ेगा तब कही आप ये जान पाएंगे कि ये SSD आपके सिस्टम के लिए Best क्यों है।
Anyway, चलिए आगे चलते हैं-
दोस्तों, आज कल मार्केट में एक से बढ़कर एक SSD मौजुद है जो अलग-अलग Company और अलग-अलग Size की हैं तो जहाँ पर इतनी सारी SSDs हों तो ऐसे में किसी भी आदमी का Confuse होना Common सी बात है।
लेकिन यहाँ पर हमें Confuse नहीं होना है बल्कि हमें अपने SSD के बारे में जानना है
तो चलिए शुरू करते हैं -
SSD क्या है?
दोस्तों आज हम जिस SSD के बारे में जानने वाले है वो है
WD Green Sata SSD
चलिए इस SSD के Full Specification के बारे में जानते हैं
Brand - Western Digital (WD)
Western Digital एक अमेरिकी कम्पनी है जो कि Storage Device जैसे Hard Drive, SSD बनाने का काम करती है। इसके Storage Device यानी Dard Disk हम काफी लंबे समय से यूज करते चले आ रहे हैं चुंकि ये Company काफी लंबे समय से Storage Device बनाने का काम करती चली आ रही है इसलिए युजर का इस कम्पनी के Product पर Trust बन गया है।
Series
Green
Model Name / Product No.
इस SSD में 4 Models आते हैं
1. WDS240G3G0A
2. WDS480G3G0A
3. WDS100T3G0A
4. WDS200T2G0A
Manufacturer
इस SSD की Manufacturing Western Digital Technologies Inc. के द्वारा की गयी है ।
Model Year
Built Quality
Built Quality की बात की जाय तो इस SSD की पूरी Body Plastic Material से बनाया गया है इसमे Metal का यूज नहीं किया गया है
Capacity
ये SSD 240GB, 480GB, 1TB, 2TB के Size में उपलब्ध है।
Sequential Read Speed
इस SSD की Read Speed 540 MB/s की है।
Sequential Write Speed
इस SSD की Write Speed 465 MB/s की है। हालाँकि इस चीज को Company ने Mention नहीं किया है।
Form Factor
Generally Sata SSD 2.5" Inch के Form Factor Size में ही आते हैं।
Interface
Interface की बात की जाय तो ये SSD आपके Motherboard के Sata Port 6 Gb/s पर लगाई जाती है।
Protocol
Protocol की बात की जाय तो ये SSD AHCI Protocol पर Work करती है।
Compatible Devices
इस SSD को आप Desktop और Laptop दोनों में बड़े ही आसानी के साथ युज कर सकते हैं।
Flash Memory Type
इस SSD में 15 nm 3D Nand TLC Flash Chip का यूज किया गया है जो कि SanDisk द्वारा निर्मित है।
Operating Temperature
यह SSD 0°C लेकर 70°C तक के Temperature में आसानी के साथ कर सकती है।
Input Voltage
इस SSD को Minimum 4.5 V और Maximum 5 V पर Operate किया जा सकता है।
SSD Weight
इस SSD का Weight 32gm के लगभग है क्योंकि इसमें Plastic का ही यूज किया गया है।
SSD Life Span
इस SSD की लाईफ कम्पनी वालों के अनुसार 1 Million Hours है। जो कि बहुत एक नार्मल यूजर के लिए बहुत ज्यादा है।
Warranty
इस SSD में आपको 3 Years की Warranty दी जाती है।
Endurance (TBW)
Price
इस SSD के Price Depend करता है इसकी Capacity पर कि आप किस Size / Capacity की SSD Purchase करना चाहते हैं। जैसा Size होगा वैसा Price होगा।
चलिए इस SSD के कुछ हानि और लाभ के बारे में जान लेते हैं।
Pros
बात करें WD Green Sata SSD की तो ये WD की तरफ से एक Budget Friendly और Entry Level SSD है जो एक Normal User के लिए Best Option है।
Price to Performance की बात की जाये तो ये SSD Value for Money है यानि टोटल पैसा वसूल
इस SSD पर आप Gaming, Editing, Rendering इत्यादि भी कर सकते हैं लेकिन बहुत High Level वाली तो नहीं।
आप एक Normal User हो या Main Stream Category के यूजर इस SSD में आपको गजब की Performance देखने को मिलेगी।
इस SSD को HDD के स्थान पर लगाने के बाद आपको सिस्टम में 4-5 गुने का Boost देखने को मिलेगा क्योंकि एक SSD की Read / Write Speed एक HDD के मुकाबले 4-5 गुना ज्यादा होती है।
इस SSD को लगाने के बाद आपके Programs, Files, Documents Instantly Open होने लगते हैं।
Cons
WD Green Sata SSD Enthusiast Level के User के लिए नहीं है क्योंकि Enthusiast User का काम काफी Heavy होता है।इस SSD में Metal का यूज़ नहीं किया गया है क्योंकि ये एक Budget Friendly SSD है।
इस SSD में आप बहुत ही Heavy Gaming, Heavy Editing Heavy Rendering इत्यादि नहीं कर सकते Like Enthusiast Category। क्युकी हो सकता है कि आपको Performance में Drop देखने को मिले। हालाँकि ऐसा बहुत जरुरी नहीं है आपको मिले ही मिले हो सकता है ना भी मिले।
चुंकि ये एक Budget Friendly और Entry Level SSD है इसलिए इस SSD में Dram का यूज नहीं किया गया है। क्योंकि Dram वाली SSD Dram less वाली SSD से ज्यादा महँगी होती है।
SSD Buying Guide
एक SSD को खरीदने से पहले आपको जिन चीजों का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होता है उनमे से एक है आपकी जरुरत यानि आपको सबसे पहले यह Confirm करना होता है कि क्या वाकई में आपको SSD की जरुरत है।
इसके बाद यह भी देखना होता है कि जिस SSD को आप Purchase करना चाह रहे हैं क्या वो आपके काम को Handle कर पाने में सक्षम है?
इसके बाद आपको Capacity पर ध्यान देना होता है कि आपको कितने Capacity के SSD की जरुरत है।
अब बात करते है कि इस SSD को किसे लेना चाहिए और किसे नहीं।
यदि आप एक ऐसे यूजर है जिसका काम बहुत ज्यादा Heavy नहीं है और आप अपने Laptop या Computer को Upgrade करना चाहते हैं उसमे HDD को Replace कर SSD को लगवाना चाहते हैं।
लेकिन.... ज्यादा पैसा खर्च करना नहीं चाहते हैं तो मेरे हिसाब से ये SSD आपके लिए Best Option है।
और यदि आप एक ऐसे यूजर है जिनका काम बहुत Heavy है या आप एक Gamer है तो आपको इस SSD को Avoid करना चाहिए।
बाकि इस SSD का Full Specification ऊपर बताया जा चूका है। उसे फिर से जरूर देखें और सभी चीजों को देखने व समझने के बाद ही अपना Decision लें क्योकि SSD कोई रोज-रोज नहीं खरीदता है।
Q&A
Conclusion
इस SSD को लगाने के बाद आपके सिस्टम में निश्चितरूप से 4-5 गुने का फर्क देखने को मिलेगा।
तो कुल मिलाकर Budget Range में ये एक Best SSD है ।
अब आपको ये तय करना है कि ये SSD आपके हिसाब से ठीक है या नहीं ।
यदि है तो Go For This और यदि नहीं है तो आप दूसरे Company के SSD को Consider कर सकते हैं।
Post a Comment
Please do not enter any type of spam or link in the comment box